दुश्मन के रडार को देगी धोखा, करेगी जासूसी! खास होगी नौसेना की वागशीर सबमरीन

06 Dec 2023

सभी फोटोः PTI/Indian Navy

भारतीय नौसेना को मार्च 2024 तक कलवारी क्लास पनडुब्बी मिल जाएगी. 

यानी प्रोजेक्ट-75 के तहत बनी छह अटैक सबमरीन नौसेना के पास पहुंच जाएंगी. पांच तो पहली ही नौसेना में शामिल हो चुकी हैं. 

इस पनडुब्बी का नाम होगा 'आईएनएस वागशीर'. इसे पिछले साल 20 अप्रैल को लॉन्च किया गया था. तब से इसके समुद्री ट्रायल्स चल रहे हैं. इसे मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने बनाया है. 

INS Vagsheer दुश्मन के रडार को धोखा देने की ताकत रखती है. एरिया सर्विलांस कर सकती है. जासूसी कर सकती है.

इसमें एडवांस्ड एकॉस्टिक साइलेंसिंग तकनीक लगी है. यानी पानी में चलते समय इसमें से आवाज नहीं आती. 

अगर दुश्मन ने चालाकी की तो यह खतरनाक तरीके से हमला करने की ताकत भी रखती है.  

नीचे लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर