helina missile defence ministery twitter 1

दुश्मनों का यमराज है ये मिसाइल, दाग दिया तो समझो तबाही पक्की

AT SVG latest 1

06 dec, 2023

Photo credit: DRDO

misile

भारतीय सेना अपने एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर में लगाने के लिए 500 HELINA Anti-Tank Guided Missile खरीदने जा रही है.

misile4444

इस मिसाइल के सेना में शामिल होने से दुश्मन पर ज्यादा घातक हमला हो सकेगा.ये दुश्मन के बंकरों, टैंकों और बख्तरबंद डिपो या वाहनों का यमराज है. 

helina drdo 1

यह मिसाइल दागो और भूल जाओ तकनीक पर काम करेगी. यानी एक बार जो इसने दुश्मन के टारगेट को लॉक कर दिया तो उसकी तबाही पक्की है.

helina indian air force 2

इस मिसाइल को  Rudra अटैक हैलिकॉप्टर पर तैनात किया जाएगा.

helina missile testing drdo

इस मिसाइल के सभी जरूरी टेस्ट पूरे हो चुके हैं.इससे दुश्मन के तोप, बख्तरबंद वाहनों या कैंप को आसानी से उड़ाया जा सकता है.

helina drdo 3

असल में इस मिसाइल को भारत में ध्रुवास्त्र के नाम से जानते हैं.इसे चीन और पाकिस्तान की सीमा पर किसी भी समय तैनात किया जा सकता है. 

helina drdo 2

हेलिना मिसाइल 828 km प्रति घंटा की गति से हमला करती है. यानी दुश्मन के टैंक को बचने का मौका नहीं मिलेगा. इसकी रेंज 500 मीटर से लेकर 20 किलोमीटर तक है.