बदल जाएगा भारतीय वायुसेना का नाम! जानिए इसके पीछे की वजह

13 Dec 2023

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) भारतीय सशस्त्र बलों का एक अंग और वायुसेना है. इंडियन एयर फोर्स ने ये मांग सरकार से कर दी है.

भविष्य में इसे भारतीय वायु एवं अंतरिक्ष सेना यानी इंडियन एयर एंड स्पेस फोर्स (Indian Air And Space Force - IASF) के नाम से बुलाया जा सकता है. या फिर इसी नाम को अंतिम स्वीकृति मिल सकती है.

इंडियन एयरफोर्स चाहती है कि उसे सिर्फ दुनिया की एक ताकतवर वायुसेना ही नहीं बल्कि भरोसेमंद एयरोस्पेस पावर के रूप में भी जाना जाए.

भारतीय वायुसेना इस समय पूरी क्षमता और स्वतंत्रता से निर्णय लेने वाला स्पेस कमांड बनाने की तैयारी भी कर रही है.

हमारी वायुसेना के पास उसके खुद के 100 सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में तैनात होंगे. ताकि दुश्मन की हर हरकत पर नजर रखी जा सके.

दुश्मनों पर सिर्फ हमला करने के लिए ही नहीं बल्कि अपना बचाव करने के लिए भी भारतीय वायुसेना खुदको और भी ताकतवर बनाने में लगी हुई है.

ये उम्मीद जरूर है कि जल्द ही भारतीय वायुसेना को IAF के बजाय हमलोग इंडियन एयर एंड स्पेस फोर्स (IASF) बुलाएंगे.