30 July 2024
Credit:AFP
भारतीय वायुसेना ने हाल ही में अपने हवाई रक्षा कवच यानी 'सुदर्शन चक्र' का सफल परीक्षण किया.
Credit: AFP
इसकी तरफ दुश्मन के राफेल, सुखोई और मिग फाइटर जेट्स भेजे गए. जिसके बाद सुदर्शन चक्र एक्टीवेट हो गया. उसने सभी दुश्मन टारगेट में से 80 फीसदी को मार कर गिराया.
Credit: AFP
सुदर्शन चक्र यानी S-400 AD. दुनिया का सबसे खतरनाक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है. भारत के पास तीन सुदर्शन चक्र हैं. दो और रूस से आने हैं.
Credit: AFP
यह एक सिमुलेटेड थियेटर लेवल हवाई युद्धभ्यास था. भारत के पास S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम मौजूद होने की वजह से चीन या पाकिस्तान सीमा पार से नापाक हरकत नहीं कर पाएंगे.
Credit: AFP
एस-400 मिसाइल सिस्टम को दुनिया की सबसे सक्षम मिसाइल प्रणाली माना जाता है. यह आसमान से आते हमलावर को पलभर में राख में बदल देता है.
Credit: AFP
S-400 एक बार में एक साथ 72 मिसाइल छोड़ सकती है. इसको कहीं मूव करना बहुत आसान है क्योंकि इसे 8X8 के ट्रक पर माउंट किया जा सकता है.
Credit: AFP
S-400 को नाटो द्वारा SA-21 Growler लॉन्ग रेंज डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी कहा जाता है. माइनस 50 डिग्री से लेकर माइनस 70 डिग्री तक तापमान में काम करने में सक्षम है.
Credit: AFP
S-400 मिसाइल सिस्टम में चार तरह की मिसाइलें होती हैं जिनकी रेंज 40, 100, 200, और 400 किलोमीटर तक होती है.
Credit: AFP