SEBEX 2

भारत ने बनाया दुनिया का सबसे ताकतवर गैर-परमाणु विस्फोटक, देखें Video

AT SVG latest 1

4 July 2024

SEBEX 2

भारत ने नया विस्फोटक बनाया है, जो किसी भी हथियार की ताकत को दोगुना खतरनाक कर सकता है. इस विस्फोटक का इस्तेमाल किसी भी वॉरहेड या बम में किया जा सकता है.

इसका नाम है SEBEX 2. इसे भारतीय नौसेना ने सर्टिफाई किया है. यह दुनिया के सबसे ताकतवर पारंपरिक विस्फोटकों में से एक है.

SEBEX 2 Video 2024-07-03 at 123642 PM

SEBEX 2 Video 2024-07-03 at 123642 PM

SEBEX 2

SEBEX 2 का ब्लास्ट इफेक्ट इतना खतरनाक है कि टारगेट का चूरमा बन जाता है. यह दुनिया में मौजूद सभी ठोस विस्फोटकों में सबसे ज्यादा ताकतवर है.

SEBEX 2

अगर इसकी ताकत को TNT विस्फोटक से तुलना करें तो यह ज्यादा खतरनाक है. टीएनटी विस्फोटक की तबाही पारंपरिक डेंटेक्स और टोरपेक्स से ज्यादा होती है.

इसे नागपुर की सोलार इंडस्ट्रीज की सब्सडियरी कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड ने बनाया है. ऐसे तीन प्रकार के विस्फोटक बनाए गए हैं.

SEBEX 2 Video 2024-07-03 at 123642 PM

SEBEX 2 Video 2024-07-03 at 123642 PM

SEBEX 2

तीनों नए विस्फोटक सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के लिए बेहद फायदेमंद होगा. यह एक गेम चेंजर है. ये तीनों विस्फोटक भीषण गर्मी पैदा करने के साथ-साथ लंबे समय तक विस्फोट करता रहता है.