नेपाल में फिर घुसपैठ कर रहा है चीन, जानिए क्या है नई चाल

21 Oct 2024

भारत से तनाव के बाद अब चीन नेपाल को निशाने पर ले रहा है. चीन ने नेपाल के बॉडर इलाके पर अपनी चलकदमी बढ़ा दी है. चीन की इस हरकत के बावजूद नेपाल की सरकार शांत है. कुछ नहीं कर रही है. 

Credit: freepik 

चीन अब नेपाल की जमीन पर कब्जा करने में लगा है. चीन की सेना ने नेपाल-तिब्बत सीमा पर कंटीलें तारों और कॉन्क्रीट बैरियर्स के साथ फेंसिंग करनी शुरू की है. न्यूयॉर्क टाइम्स की यह तस्वीर आप देख सकते हैं.

नेपाली कांग्रेस के नेता जीवन बहादुर शाही ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे चीन ने नेपाल-चीन सीमा के पास नेपाली इलाके में हुमला जिले का बड़ा हिस्सा कब्जा कर लिया है.

कहां किया कब्जा?

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे चीन ने नेपाल के इलाके के आठ बॉर्डर पिलर्स को गिरा दिया. नेपाल की सीमा के अंदर निर्माण कर लिया. इस रिपोर्ट के आने पर नेपाली सरकार ने कुछ नहीं किया. क्योंकि वो बीजिंग के राजनीतिक दबाव में थी.  

Credit: freepik 

नेपाल-तिब्बत सीमा पर चीन जिस तरह से कब्जा कर रहा है. उसे सलामी स्लाइसिंग टैक्टिक कहते हैं. ये धीमे धीमे छोटे स्तर पर होने वाले कब्जे की सीरीज है.

'सलामी-स्लाइसिंग' रणनीति? 

कुछ समय के लिए कब्जा करो. कोई एक्शन न हो तो जम जाओ. फिर उस पर अपना अधिकार जमा लो. यही तकनीक चीन ने पूरे दक्षिण एशिया में अपना रखी है.  

Credit: freepik 

चीन अरुणाचल प्रदेश में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है. कई इलाके ऐसे हैं, जिन पर चीन अपना कब्जा जमाना चाहता है. इसके साथ लद्दाख में भी अपने नए ढांचे विकसित कर रहा है.

 चीन का कब्जा भारत में कहां? 

Credit: freepik 

नेपाल अगर चीन की इस हरकत का विरोध नहीं करेगा, तो कुछ दिन बाद पूरा देश चीन के कब्जे में चला जाएगा. इसका खतरा भारत को भी होगा. साथ ही दक्षिणी चीन सागर में भी उसकी ताकत दिखाई देगी.

Credit: freepik