13 August 2024
चीन ने ऐसा टॉरपीडो बनाया है जो दुनिया के किसी भी एयरक्राफ्ट कैरियर को एक झटके में डुबा सकता है. इसका नाम है Yu-10.
खबर है कि चीन ने इसे अपनी नौसेना में 2015 में ही शामिल कर लिया था. लेकिन अब तक इसका प्रदर्शन सार्वजनिक नहीं किया. लेकिन हाल ही में चीन इसकी ताकत का डेमो दिखाया.
यहां जो वीडियो दिखाई दे रहा है, उसमें चीन का Yu-10 टॉरपीडो एक जहाज से टकराता दिख रहा है. जिसके बाद तेजी से एक धमाका हुआ और जहाज बर्बाद हो गया.
china new Yu-10 Video
china new Yu-10 Video
इस टॉरपीडो के सामने कोई भी विमानवाहक युद्धपोत टिक नहीं सकता. चीन के टाइप 039बी सबमरीन में इन्हें तैनात किया गया है.
यह पनडुब्बी चीन की नौसेना के पारंपरिक फ्लीट का ताकतवर हिस्सा है. चीन ने इस टॉरपीडो का इस्तेमाल एक पुराने और बेकार टाइप 074 एंफिबियस लैंडिंग शिप पर किया था.
यह वीडियो तब जारी किया गया, जब चीन की नौसेना अपना 70वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस टॉरपीडो की रेंज 50 किलोमीटर है.
china new Yu-10 Video
china new Yu-10 Video