अब इस देश की नज़र है भारत के मिसाइल सिस्टम पर ! Video देखकर लगाइए इसके ताकत का अंदाजा 

4 July 2024

Credit: PTI

फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस खरीदा, अब ब्राजील भारत के आकाश मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम पर गौर फरमा रहा है.

Credit: PTI

हालांकि, इस रेस में चीन का एयर डिफेंस सिस्टम स्काई ड्रैगन 50 भी है, ब्राजीली सैन्य अधिकारी 10 दिन की यात्रा पर जाएंगे और सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम की ताकत परखेंगे. 

Credit: PTI

बात करें ताकत की तो आकाश मिसाइल सिस्टम के जरिए भारतीय सेना ने 31 मार्च 2024 को आसमान में तेजी से उड़ रहे टारगेट पर सटीक निशाना लगाया था.

Credit: PTI

इसके साथ ही भारत दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया था, जो एक ही मिसाइल यूनिट से चार हवाई टारगेट बर्बाद कर सकता है.

Credit: PTI

आकाश मिसाइल सिस्टम की सिंगल यूनिट में चार मिसाइलें होती हैं. जो अलग-अलग टारगेट को खत्म कर सकती हैं.

Credit: PTI

देश में इसके 3 वैरिएंट मौजूद हैं- पहला आकाश एमके- इसकी रेंज 30KM है. दूसरा आकाश एमके-2 - रेंज 40KM है. तीसरा आकाश-एनजी - रेंज 80KM है. 

Credit: PTI

आकाश-एनजी 20 km की ऊंचाई तक जाकर दुश्मन के विमान या मिसाइल को नष्ट कर सकती है.  इसकी रेंज 40 से 80 km है.

Credit: PTI

साथ ही इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे मल्टी फंक्शन राडार लगा है जो एकसाथ कई दुश्मन मिसाइलों या विमानों को स्कैन कर सकता है.

Credit: PTI