3 महीने में 77% घाटा.. फूड डिलीवरी करती है कंपनी, फोकस में शेयर

02 May 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में शुक्रवार को कारोबार के दौरान फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का शेयर फोकस में रहेगा.

ऐसा इसलिए कि कंपनी ने गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है और ये बेहद खराब रहे हैं.

Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया की उसका मुनाफा तीन महीने में 77.7% फिसल गया है.

जी हां, Zomato Net Profit कम होकर महज 39 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते साल की समान तिमाही में 175 करोड़ रुपये था.

हालांकि, तिमाही नतीजों पर गौर करें तो जोमैटो के रेवेन्यू में 64 फीसदी का उछाल आया है और ये बढ़कर 5,833 करोड़ रुपये हो गया है.

इससे एक साल पहले जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के दौरान जोमैटो का रेवेन्यू 3,562 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA में भी गिरावट आई है और ये 16.3% गिरावट के साथ 72 करोड़ रुपये रहा, जो सालभर पहले 86 करोड़ रुपये पर था.

तिमाही नतीजों में सामने आई नुकसान की खबर का असर आज शेयर मार्केट में कारोबार के दौरान जोमैटो शेयर पर दिख सकता है.

बता दें कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को Zomato Share मामूली बढ़त के साथ 231.43 रुपये पर क्लोज हुआ था. इसका मार्केट कैप 2.11 लाख करोड़ रुपये है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.