ये क्या? सेंसेक्स में शामिल होते ही बिखरा Zomato का शेयर

23 Dec 2024

By: Business Team

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के लिए सप्ताह का पहला दिन सोमवार बेहद खास है.  

दरअसल, कंपनी पहली बार BSE के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल हो गया है.

लेकिन निवेशकों के लिए हैरान करने वाली खबर ये है कि इस एंट्री के बावजूद जोमैटो शेयर बुरी तरह टूट गया.

उम्मीद जताई जा रही थी कि सेंसेक्स में शामिल होने वाली पहली एज-टेक कंपनी होने के चलते इस शेयर रफ्तार पकड़ेगा, लेकिन हुआ इसका उल्टा.

JSW Steel को रिप्लेस करके जोमैटो ने जैसे ही सेंसेक्स में एंट्री की, ये खुलने के तुरंत बाद करीब 2 फीसदी से ज्यादा फिसल गया.

2.65 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का स्टॉक बाजार खुलने के कुछ ही देर में 273 रुपये तक टूट गया.

साल 2024 में Zomato Share अपने निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है.

रिटर्न पर गौर करें तो जोमैटो शेयर ने महज एक साल में ही अपने निवेशकों को 123% का रिटर्न देकर उनका पैस डबल से ज्यादा किया है.

बता दें कि बीते 26 दिसंबर 2023 को एक जोमैटो शेयर की कीमत 125 रुपये थी, जो अब 278.50 रुपये पर पहुंच गई है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.