06 Apr 2025
By: Deepak Chaturvedi
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) से एक बड़े अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है.
पीटीआई के मुताबिक, Zomato COO रिंशुल चंद्रा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है, जिसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई है.
जोमैटो की ओर से इसमें बताया गया कि रिंशुल चंद्रा ने नए अवसरों को ध्यान में रखते हुए फूड डिलीवरी कंपनी के सीओओ पद से इस्तीफा दिया है.
कंपनी के बड़े अधिकारी के इस्तीफे की खबर का असर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को Zomato Share पर दिख सकता है.
बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को जोमैटो का शेयर मामूली गिरावट के साथ 210.46 रुपये पर क्लोज हुआ था.
ये स्टॉक बीते हफ्ते लगातार बढ़त में नजर आ रहा था, लेकिन बाजार में शुक्रवार की गिरावट का असर जोमैटो शेयर पर भी पड़ा.
हालांकि, बीते छह महीने में ये बुरी तरह टूटा है और इस शेयर की कीमत में 20.91 फीसदी की बड़ी गिरावट आ चुकी है.
शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार खत्म होने पर कंपनी का मार्केट कैप 1.91 लाख करोड़ रुपये था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.