गजब के ये 21 शेयर... 10 हजार को 10 साल में बना दिया 10 लाख!

05 July 2024

By Business Team

शेयर बाजार में कुछ कमाल के ऐसे शेयर रहे हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को कमाल का रिटर्न दिया है. 

पिछले 10 साल में 21 शेयरों ने सिर्फ 10 हजार रुपये के निवेश पर 10 लाख रुपये और उससे ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

निवेशकों को करोड़पति बनाने वाली कंपनी में केमिकल फर्म ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स के शेयर हैं. 

इस अवधि के दौरान शेयर में सबसे ज्यादा 381 गुना उछाल आया है. यह इसी अवधि में 1,420.90 रुपये पर पहुंच गया है. 

वहीं ज्योति रेजिन्स एंड एडहेसिव्स के शेयर ने 10 हजार को इस अवधि में 38 लाख रुपये में बदला है. 

डायनेकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर है, जिसने 249 गुना तेजी दिखाई है. 

डैनलॉ टेक्नोलॉजीज इंडिया, क्यूपिड, रिफेक्स इंडस्ट्रीज, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक और साधना नाइट्रो केम के शेयरों ने 150 से 180 गुना रिटर्न दिया है. 

100 गुना रिटर्न देने वाले बाकी शेयरों में 3B ब्लैकबायो डीएक्स, अवंतेल, KEI इंडस्ट्रीज, शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स, शिलचर टेक्नोलॉजीज, Zen टेक्नोलॉजीज हैं. 

इसके अलावा, सीनिक एक्सपोर्ट्स, अपोलो फिनवेस्ट (इंडिया), हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स, गुजरात थेमिस बायोसिन, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी, RIR पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टाइलम इंडस्ट्रीज और यूएनओ मिंडा हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाज जरूर लें.