15 May 2025
By: Deepak Chaturvedi
भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की चाल गुरुवार को बदली-बदली नजर आई.
बड़ी गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी अचानक तूफानी रफ्तार के साथ भागते हुए नजर आने लगे.
एक ओर जहां BSE Sensex 1300 अंक तक उछल गया, तो नहीं Nifty 400 अंक चढ़ गया.
इस बीच Yes Bank Share भी 3 फीसदी से ज्यादा उछलकर 21.70 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा.
यस बैंक के शेयर में गुरुवार को शेयर मार्केट ओपन होने के साथ ही तेजी का सिलसिला शुरू हो गया था और ये बढ़ता गया.
स्टॉक में आए उछाल का असर Yes Bank MCap पर भी दिखा, जो 67320 करोड़ रुपये हो गया.
इस बैंकिंग स्टॉक में बीते पांच कारोबारी दिनों में तेजी जारी है और इस अवधि में ये 21 फीसदी के आसपास उछल चुका है.
हालिया तेजी के पीछे की वजह देखें, तो मूडीज रेटिंग एजेंसी द्वारा यस बैंक को लेकर पॉजिटिव रिस्पांस को माना जा सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो जापानी फाइनेंशियल फर्म SMBC एसबीआई और 7 अन्य निजी बैंकों से 13,482 करोड़ में यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है.
इसे लेकर Moody's ने कहा कि यह बैंक के लिए क्रेडिट पॉजिटिव कदम है. इससे बैंक को को एक मजबूत बैलेंस शीट और फंडिंग क्षमता वाला लॉन्गटर्म साझेदार मिलता है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.