20 July 2025
Credit: File/PTI
प्राइवेट सेक्टस का बैंक Yes Bank ने शनिवार को अपने नतीजों का ऐलान कर दिया. Q1FY26 में बैंक का स्टैंडलोन नेट प्रॉफिट साल दर साल 59% बढ़कर 801 करोड़ पर पहुंच चुका है.
Credit: Pixabay
जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये 502 करोड़ रुपये था. वहीं पिछली तिमाही में भी बैंक ने शानदार मुनाफा दर्ज किया था.
Credit Pixabay:
जून तिमाही में प्राइवेट बैंक ने ब्याज से 7,596 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 1.6 फीसदी नीचे है.
Credit Pixabay:
Yes Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) साल दर साल 5.7% बढ़कर 2,371 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं तिमाही आधार पर 4.2% की ग्रोथ हुई है.
Credit: File/PTI
नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) इस वित्त वर्ष के दौरान 2.5 फीसदी पर है, जो 2.5 फीसदी की ग्रोथ है.
Credit: File/PTI
Yes Bank ने 5,224.41 करोड़ रुपये का ब्याज भुगतान किया है, जो पिछले साल की इस तिमाही की तुलना में 4.6% कम है.
Credit: Pixabay
प्राइवेट बैंक का PAT 8% फीसदी बढ़ा है, जो जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान 738 करोड़ रुपये था.
Credit: File/PTI
नॉन इंटरेस्ट इनकम 1752 करोड़ रुपये था, जो साल दर साल 46.1% ज्यादा है और तिमाही आधार पर 0.7 फीसदी ज्यादा है.
Credit: File/PTI
इस नतीजे को लेकर सोमवार को मार्केट ओपेन होने पर यस बैंक के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
Credit:
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit: Pixabay