06 May 2025
By: Deepak Chaturvedi
यस बैंक (Yes Bank) को लेकर मंगलवार को एक बड़ी खबर आई है, जिसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली.
Stock Market में शुरुआती कारोबार के दौरान तो Yes Bank Share करीब 10% उछल गया.
सेंसेक्स-निफ्टी की सुस्त शुरुआत के बावजूद यस बैंक का स्टॉक ग्रीन जोन में ओपन हुआ और मिनटों में ये 19.44 रुपये पर इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.
हालांकि, इसके बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और दोनों इंडेक्स कभी ग्रीन, तो कभी रेड जोन में कारोबार करते दिखे.
इसके असर Yes Bank के शेयर पर भी दिखा और इसकी शुरुआती तेजी कम हो गई, लेकिन फिर भी ये अंतिम कारोबार घंटे में करीब 3% चढ़कर ट्रेड कर रहा है.
स्टॉक में तेजी का असर बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ा है और ये बढ़कर अब 56310 करोड़ रुपये हो गया है.
यस बैंक के शेयर में तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो यस बैंक को लेकर जापान (Japan) से आई एक खबर के बाद स्टॉक भागे हैं.
दरअसल, जापानी बैंकिंग कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) द्वारा Yes Bank में बड़ी हिस्सेदारी लेने के लिए बातचीत में तेजी आई है.
इस बैंकिंग शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 27.44 रुपये है, जबकि इस स्टॉक का लो-लेवल 16.02 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.