6 Jan, 2023
By: Business Team
FD: YES Bank दे रहा 8% का जबरदस्त ब्याज
Yes Bank ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव दो करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया है.
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 3 जनवरी 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं.
बैंक 7 दिन से 120 महीने तक की डिपॉजिट पर 3.25% से लेकर 7% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है.
बैंक 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर 3.70 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
यस बैंक 30 महीने की स्पेशल FD पर आम लोगों को 7.50% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
30 महीने की स्पेशल FD पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8% की अधिकतम ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
यस बैंक ने 15 महीने का एक नया स्पेशल टेन्योर पेश किया है, इसपर 7.25% का ब्याज मिलेगा.
1 वर्ष से 120 महीनों में मैच्योर होने वाली FD पर 7% प्रति वर्ष की अधिकतम स्टैंडर्ड दर से ब्याज मिलेगा.
ये भी देखें
नोएडा में ₹94.79 तो मुंबई में ₹103.50 पेट्रोल का दाम, जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट
देशभर में आज क्या है डीजल का भाव, यहां करें चेक
दिल्ली-कोलकाता में सस्ता हुआ सोना, यहां चेक करें अपने शहर का रेट
Silver Price Today: दिल्ली में 2.3 फीसदी महंगी हुई चांदी, देखें अपने शहर का रेट