12 Aug 2025
By: Deepak Chaturvedi
ट्रैवल सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी Yatra Online का शेयर गदर मचा रहा है.
Credit: Pixabay
सोमवार को 20% उछलने के बाद मंगलवार को भी Yatra Share रॉकेट बना नजर आया.
Credit: Pixabay
महज दो कारोबारी दिनों में ही इस स्टॉक ने 40 फीसदी की छलांग लगाकर निवेशकों की मौज करा दी.
Credit: Pixabay
2090 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 125 रुपये पर खुला और फिर 134.34 रुपये पर जा पहुंचा.
Credit: AI
मल्टीबैगर (Multibagger) बने इस शेयर ने एक महीने में ही 58% रिटर्न देकर निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है.
Credit: ITG
अब शेयर में तूफानी तेजी के पीछे की वजह पर गौर करें, तो Yatra Stock ने ये रफ्तार Q1 रिजल्ट के बाद पकड़ी है.
Credit: Pixabay
यात्रा ऑनलाइन को नेट प्रॉफिट जून तिमाही में सालाना आधार पर 295.7% बढ़कर 15.99 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते साल समान अवधि में 4.04 करोड़ रुपये था.
Credit: AI
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी पिछले साल की समान तिमाही के 100 करोड़ रुपये से सीधा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 209.8 करोड़ हो गया.
Credit: Pixabay
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: Pixabay