सरकार के लिए फिर गुड न्यूज... रिटेल के बाद घट गई थोक महंगाई

14 Aug 2024

By: Business Team

केंद्र सरकार के लिए के लिए दो दिन में लगातार दूसरी गुड न्यूज आई है. देश में रिटेल के बाद थोक महंगाई भी घट गई है.

बुधवार को सरकारी की ओर से आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि जुलाई में थोक मंहगाई घटकर 2.04 फीसदी पर आ गई है.

ये WPI की तीन महीने का निचला स्तर है. इससे पिछले महीने जून में थोक महंगाई दर 3.36 फीसदी रही थी.

सरकार द्वारा जारी किए गए डाटा के मुताबिक, फूड प्रोडक्ट्स  और खासतौर पर सब्जियों की कीमत घटने से थोक महंगाई घटी है.

जुलाई महीने में खाद्य महंगाई दर 3.45 फीसदी पर आ गई, जो कि जून महीने में 10.87 फीसदी दर्ज की गई थी.

इससे पहले मंगलवार को भी सरकार को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी रिटेल महंगाई के आंकड़े घटने के रूप में मिली थी.

दरअसल, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) जुलाई 3.54% पर आ गई है.

गौरतलब है कि इससे पहले जून महीने में रिटेल महंगाई में उछाल आया था और ये 5.08 फीसदी रिकॉर्ड की गई थी.

फिलहाल, राहत भरी बात ये है कि जुलाई में महंगाई दर का ये आंकड़ा RBI द्वारा तय किए गए 2-4 फीसदी दायरे के भीतर है.