Bill Gates ने आखिर क्यों पिया गटर का पानी?

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने अपने जीवन के अजीबो-गरीब किस्से शेयर किए हैं. 

बिल गेट्स ने एक लिंक्डइन पोस्ट में बताया कि उन्होंने गटर का पानी पिया और टॉयलेट की गंध सूंघी.

दरअसल, उन्होंने ये लिंक्डइन पोस्ट वर्ल्ड टॉयलेट डे के मौके पर 19 नवंबर 2022 को शेयर किया था.

अपनी इस पोस्ट में बिल गेट्स ने लिखा कि कुछ लोगों को मेरे ऐसे कारनामे सुनकर हंसी आएगी.

दुनिया के छठे सबसे अमीर इंसान ने ये सब करने के पीछे अपने उद्देश्य का भी खुलासा किया है.

उन्होंने लिखा, 'मेरा उद्देश्य 3.6 अरब लोगों को प्रभावित करने वाली समस्या की तरफ ध्यान खींचना था.

यह समस्या है स्वच्छता की खराब स्थिति, जिसके चलते मैंने ये अजीबो-गरीब कारनामे किए हैं.

Gates ने बीमारियों को रोकने का समाधान ढूंढ़ने वाले डॉक्टरों-इंजीनियरों को थैंक्यू भी कहा.

डायरिया और स्वच्छता की कमी से जुड़ी अन्य बीमारियों से हर साल करीब 5 लाख बच्चों की मौत होती है.

105 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीरों में छठे स्थान पर हैं.