3 Feb, 2023 By: Business Team

5 लाख यात्रियों को मिलेगा फ्री हवाई टिकट, घूम आइए ये देश 


हांगकांग घूमने के लिए फ्री में मिल रहा है हवाई टिकट, उठा सकते हैं ऑफर का लाभ.



पर्यटकों को अपने देश की यात्रा के लिए खुलकर लुभाने का प्रयास कर रहा है हांगकांग. 



हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने 'हैलो, हॉन्ग कॉन्ग' के नाम से इस ऑफर की शुरुआत की है.



हजारों हवाई टिकट और वॉउचर के जरिए लगभग 5 लाख यात्रियों को फ्री हवाई टिकट दिया जाएगा.



हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने इस बंपर ऑफर को हांगकांग शहर की सैर के लिए निकाला है.



हांगकांग पर्यटन बोर्ड का कहना है कि मुफ्त टिकट एयरलाइंस का समर्थन करने के लिए खरीदे गए थे.



हांगकांग पर्यटन बोर्ड ने एक ट्वीट में कहा- 'हैलो, हॉन्ग कॉन्ग! हम आपका वापस स्वागत करने के लिए तैयार हैं.



हांगकांग का आनंद लेने के लिए आपको 5,00,000 मुफ्त हवाई टिकट और वॉउचर दिए जा रहे हैं.



हांगकांग अपने पर्यटन उद्योग को महामारी के व्यापक प्रभाव से उबारने की कोशिश कर रहा है.