14 बार बोनस दे चुकी है ये कंपनी... फिर मिलेगा 1 पर एक स्‍टॉक फ्री, 5% चढ़ा शेयर! 

18 Oct 2024

By Business Team

IT कंपनी Wipro ने सबसे ज्‍यादा बार बोनस शेयर देने का रिकॉर्ड बना लिया है. कंपनी ने कुल 14 बार बोनस शेयर दिया है. 

कंपनी की 17 अक्‍टूबर को हुए बोर्ड बैठक में एक पर एक बोनस का ऐलान हुआ है. विप्रो इकलौती कंपनी है, जिसने 14वीं बार बोनस का ऐलान किया है.  

कंपनी ने साल 2019 के बाद पहली बार बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. वहीं 2019 में इसने तीन पर एक बोनस शेयर दिया था. 

बोनस देने के ऐलान के साथ ही आज कंपनी के शेयरों में धुंआधार तेजी देखी जा रही है. 

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान ही कंपनी के शेयर 5 फीसदी के करीब चढ़ गए थे और 551.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

छह महीने में इस कंपनी के शेयर ने 24 प्रतिशत से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 

साल 2017 में विप्रो ने एक पर एक बोनस शेयर दिया और साल 2010 में कंपनी ने तीन पर दो बोनस शेयर दिए.

हालांकि कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की तारीख का ऐलान नहीं किया है. शेयरधारकों से मंजूरी के बाद ही ये डेट जारी होगी.

कंपनी ने बताया कि 22 लाख निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया जाएगा. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.