17 APR 2025
Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में गुरुवार को काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच, कुछ कंपनियों ने वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं.
आईटी दिग्गज कंपनी Wipro ने भी अपने तिमाही नतीजे का ऐलान किया है. जिसके बाद इसके शेयर में हैवी गिरावट देखी जा रही है.
देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो लिमिटेड (Wipro Ltd) के शेयर आज 17 अप्रैल को बाजार खुलते ही 6% तक गिर गए.
कई ब्रोकरेज हाउसों ने अगले वित्त वर्ष के कमजोर ग्रोथ अनुमानों और ग्लोबल अनिश्चितताओं को देखते विप्रो के शेयरों की रेटिंग घटा दी है.
नुवामा ने इसके रेटिंग को घटाकर 'होल्ड' कर दिया है और टारगेट को भी 300 रुपये से कम करके 260 रुपये कर दिया है.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने विप्रो के शेयरों पर अपनी 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग रखी है और इसका टारगेट प्राइस कम करके 200 रुपये कर दिया है. यह 20 फीसदी की गिरावट दिखाता है.
विप्रो ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 6.4% बढ़कर ₹3,569.6 करोड़ रहा. वहीं उसके ग्रॉस रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 22,504.2 करोड़ रुपये रहा.
डॉलर टर्म्स में रेवेन्यू 2.60 अरब डॉलर रहा, जो तिमाही आधार पर 1.2% और सालाना आधार पर 2.3% की गिरावट है. आईटी दिग्गज कंपनी के तिमाही नतीजे बाजार के अनुमान के मुताबिक नहीं रहे हैं.
विप्रो के शेयर एनएसई पर 5.39 फीसदी की गिरावट के साथ 233.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)