क्‍या बैंक बंद करने जा रहे इनएक्टिव जनधन अकाउंट? सरकार का आया जवाब 

10 JUL 2025

By Business Team, PHOTO: ITG

डिपॉर्टमेंट ऑफ फाइनेंर्सियल सर्विस ने इनएक्टिव जनधन अकाउंट को लेकर बड़ा अपेट दिया है. इसे लेकर कहा गया था कि बैंकों को सभी निष्क्रिय प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) खाते बंद करने का निर्देश है. 

PHOTO: ITG

मीडिया में कुछ समय पहले खबर आई थी कि वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने बैंकों को निष्क्रिय जन-धन खाते बंद करने का निर्देश दिया है. 

PHOTO: Representative 

अब सरकार ने इसपर कहा है कि ये दावा गलत है. ऐसा कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है. वित्त मंत्रालय ने 8 जुलाई को अपने एक नोटिफिकेशन में इसका खंडन किया.

PHOTO: ITG

वित्तीय सेवा विभाग ने कहा है कि उसने बैंकों से निष्क्रिय पीएम जन धन योजना खातों को बंद करने को नहीं कहा है. 

PHOTO: ITG

सरकार ने इन खातों को अपनाने की संख्या बढ़ाने के लिए तीन महीने का अभियान शुरू किया है. 

PHOTO: ITG

मंत्रालय ने जानकारी दी कि जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को अपनाने में तेजी लाने के लिए 1 जुलाई से पूरे देश में तीन महीने का अभियान शुरू किया है. 

PHOTO: ITG

इस अभियान के दौरान बैंक सभी बकाया खातों की फिर से केवाईसी करके शुरू किया जाएगा. 

PHOTO: ITG

DFS लगातार निष्क्रिय पीएमजेडीवाई खातों की संख्या पर नजर रखता है और उसने बैंकों को संबंधित अकाउंट होल्‍डर्स से संपर्क करके उनके खातों को चालू करने की सलाह दे रहा है. 

PHOTO: ITG

प्रधानमंत्री जन धन योजना, भारतीय नागरिकों के लिए केंद्र सरकार की एक खास योजना है. इसके तहत बैंक खाते, पैसा ट्रांसफर, लोन, बीमा और पेंशन जैसी वित्तीय सेवाओं तक पहुंच मिलती है. 

PHOTO: ITG

इस योजना के तहत बैंकिंग सेवाओं से वंचित कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक शाखा या बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बैंक मित्र) आउटलेट में अकाउंट खुलवा सकता है. 

PHOTO: ITG