02 Jan 2025
By Business Team
गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने तक Sensex 1436 अंक चढ़कर 79943 पर पहुंच गया.
निफ्टी 445 अंक चढ़कर 24,188 पर था. इसके अलावा Bank Nifty में 544 अंक की तेजी दिखाई दी.
इस तेजी की कई वजह सामने आई हैं, लेकिन असली वजह क्या है? ये अब पता चल चुका है.
दरअसल, गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बंद होने के कुछ देर बाद खरीदारी का आंकड़ा सामने आया है, जिसमें विदेशी और घरेलू निवेशकों ने जमकर खरीदारी की है.
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने कैश मार्केट में लगभग 1,506.75 करोड़ रुपये की भारी खरीदारी की है.
वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने भी कैश मार्केट में 22.14 करोड़ रुपये की खरीदारी की. हालांकि, DIIs की खरीदारी का आंकड़ा FIIs की तुलना में कम है.
दोनों निवेशकों ने आज के दिन करीब 1528.75 करोड़ की खरीददारी की है. ऐसे में यह दोनों ही खरीदारी मार्केट के लिए पॉजिटिव संकेत है.
FIIs और DIIs की सक्रियता आम तौर पर बाजार में स्थिरता और सकारात्मकता का संकेत देती है.
निवेशकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी यह ट्रेंड जारी रहेगा. आने वाले हफ्तों में इन निवेश गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी होगा, क्योंकि इससे बाजार की दिशा तय होगी.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.