28 Nov 2024
By Business Team
पिछले कुछ दिनों की रैली के बाद आज शेयर बाजार में फिर गिरावट हावी हो गई है.
Nifty 250 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है और 24,028 पर है. वहीं Sensex करीब 1000 अंक गिर गया है और 79,240.49 पर है.
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 28 स्टॉक में गिरावट तेज है. इंफोसिस 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है.
इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और टीसीएस जैसे शेयर भी 2 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं.
हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये है कि आज मार्केट क्यों टूटा है. आइए जानते हैं वे चार वजह जिस कारण आज शेयर बाजार में बिकवाली है.
सबसे बड़ा कारण- शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली की जा रही है.
दूसरा कारण- आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस और टेक महिंद्रा जैसे हैवीवेट शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट हुई है.
तीसरा कारण- कल अमेरिकी बाजार में गिरावट देखी गई थी, जिसका असर आज एशियन मार्केट और भारतीय शेयर बाजार पर हुआ है.
चौथा कारण- अमेरिकी शेयर बाजार में फेड रेट कटौती की आशंका आईटी शेयरों में गिरावट हावी हुई है.
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.