24 March, 2023
By: Business Team
ATM से क्यों नहीं निकल रहे 2000 के नोट, क्या हो गए बंद?
कुछ समय से खबर आ रही थी कि ATM से 2,000 के नोट निकलने बंद हो गए हैं.
जिसके चलते ये आशंका जताई जा रही थी कि 2,000 के नोट बंद हो सकते हैं.
सरकार ने 2,000 के नोट को लेकर अपडेट जारी किया और संसद में इस बात की पूरी जानकारी दी.
सरकार के अनुसार, ATM में 2,000 रुपये के नोट भरने या न भरने के लिए बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
बैंक कैश वेंडिंग मशीनों को लोड करने के लिए अपनी पसंद खुद चुनते हैं. वो आवश्यकता का आकलन करते हैं.
पिछले साल यानी 2022 में रिजर्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई से जुड़ी जानकारी दी थी.
रिजर्व बैंक ने बताया था कि वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 में 2,000 रुपये के एक भी नोट नहीं छपे हैं.
नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये के नोट को रिजर्व बैंक ने जारी किया था.
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 रुपये के सभी नोट चलन से बाहर हो गए थे.
31 मार्च 2017 को सर्कुलेशन वाले नोट की कुल वैल्यू में 2,000 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 50.2 फीसदी थी.
वहीं, 31 मार्च 2022 को सर्कुलेशन वाले कुल नोट की वैल्यू में 2,000 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 13.8 फीसदी थी.
हालांकि, रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को बंद नहीं किया है लेकिन इनकी छपाई नहीं हो रही है.
ये भी देखें
चांदी की कीमतों में फिर 1 प्रतिशत का उछाल, चेक करें आज का रेट
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
राजधानी दिल्ली में 1 लाख 23 हजार चांदी की कीमत, जानें अपने शहर का भाव
सोने के दामों में फिर देखा गया उछाल, चेक करें ताजा रेट