20 Jan, 2023 By: Business Team

जब कुत्ता लेकर आया अनंत और राधिका की 'सगाई अंगूठी'

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई गुरुवार को राधिका मर्चेंट से हो गई.

सगाई का समारोह मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में हुआ.

अनंत और राधिका की सगाई समारोह के हाइलाइट्स में से एक उनका 'सरप्राइज रिंग बियरर' था. 

अनंत और राधिका की सगाई की अंगूठी परिवार का कोई सदस्य या फिर उनका कोई दोस्त लेकर नहीं आया.


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सरप्राइज रिंग बियरर 'परिवार का पालतू कुत्ता' था.

सगाई समारोह के दौरान एक पालतू कुत्ता मंच पर दौड़ता हुआ अनंत और राधिका के पास पहुंचा. 

जैसे ही सरप्राइज रिंग बियरर का वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया. 

अनंत और राधिका की सगाई पारंपरिक तरीके से गोल धना और चुनरी विधि से पूरी हुई. 

अंबानी परिवार ने अपने घर पर आरती और मंत्रोच्चारण के बीच राधिका मर्चेंट के परिवार का स्वागत किया. 

 श्रीनाथ जी मंदिर में बीते 29 दिसंबर 2022 को अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी हुई थी.