image

कौन हैं ये महिला? जिन्‍होंने खरीद डाली 119 करोड़ की पेंटिंग

AT SVG latest 1

21 MAR 2025

Himanshu Dwivedi

image

किरण नादर ने एम.एफ. हुसैन की पेंटिंग को खरीदने के लिए 13.8 मिलियन डॉलर (119 करोड़ रुपये) की बोली लगाई है. यह पेंटिंग दशकों से नॉर्वे में थी. 

image

इस पेंटिंग को क्रिस्‍टी ने बेचा है. कुछ देर बाद RPG चेयरमैन और आर्ट कलेक्‍टर हर्ष गोयनका ने भी सोशल मीडिया एक्‍स पर इसकी जानकारी दी. 

image

हर्ष गोयनका ने कहा कि किरण नादर ने एमएफ हुसैन की 1954 की ग्राम यात्रा पेंटिंग को खरीदा है, जिसने 100 करोड़ के बैरियर को तोड़ दिया. 

किरण नादर भारत की प्रमुख कला संग्राहक, परोपकारी और शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्‍टी हैं. वह एचसीएल के संस्‍थापक शिव नादर की वाइफ हैं. 

किरण नादर के पास अकूत संपत्ति है. रिपोर्ट के अनुसार, उनके पास 25100 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

इसके अलावा किरण नादर, भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नादर की मां भी हैं. रोशनी हाल ही में देश की सबसे अमीर महिला बनी हैं. 

उनके पिता ने हाल ही में रौशनी नादर को गिफ्ट में एचसीएल के शेयर दिए, जिसके बाद इनके नेटवर्थ में तगड़ा इजाफा हुआ. 

किरण नादर के काम की बात करें तो यह परोपकारी कामों के करने के अलावा, नादर म्‍युजियम ऑफ आर्ट की संस्‍थापक भी हैं. 

नादर म्‍युजियम ऑफ आर्ट की स्‍थापना 2010 में किरण नादर ने की थी. यह भारत का पहला निजी कला संग्राहलय है. 

किरण नादर आर्ट के अलावा, एजुकेशन और हेल्‍थ सेक्‍टर में भी काफी एक्टिव रहती हैं.