By: Business Team
23 Feb 2023
कितने अमीर हैं भारतवंशी विवेक रामास्वामी? जो अमेरिका में लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव
भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने 21 फरवरी मंगलवार को लाइव इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी का ऐलान किया.
चीन पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधते हुए वे अमेरिका के चुनावी मैदान में दमखम दिखाते हुए कूद गए हैं.
पेशे से बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदारी पेश की है.
37 साल के विवेक की जड़ें भारत में केरल से जुड़ी हुई हैं, जहां से निकलकर उनके परिजन अमेरिका में बस गए थे.
रामास्वामी 2014 में Roivant Sciences की स्थापना की और 2015-2016 के सबसे बड़े बायोटेक IPO की अगुवाई की.
Forbes के मुताबिक, हार्वर्ड से ग्रेजुएट विवेक रामास्वामी की अनुमानित नेटवर्थ 600 मिलियन डॉलर (करीब 4962 करोड़ रुपये) है.
उन्होंने उम्मीदवारी के ऐलान करने के साथ ही फंड जुटाना शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया के जरिए फंड मांग रहे हैं.
बायोटेक फर्म के साथ उन्होंने 2022 में स्ट्राइव एसेट मैनेजमेंट नाम से नई कंपनी बनाई थी, जिसमें वे एग्जिक्यूटिव चेयरमैन हैं.
निक्की हेली के बाद विवेक रामास्वामी दूसरे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं, जो US के राष्ट्रपति पद की दौड़ में कूदे हैं.
विवेक एक युवा लेखक भी हैं और अमेरिकी कारपोरेट्स के अंदर सामाजिक न्याय की दिक्कतों पर किताब लिख चुके हैं.