22 May 2024
By: Business Team
भारतीयों का दुनियाभर में दबदबा बढ़ रहा है और माइक्रोसॉफ्ट से लेकर गूगल तक की कमान भारतीय मूल के CEO संभाल रहे हैं.
इन ग्लोबल कंपनियां में ये भारतीय सीईओ मोटी सैलरी पाते हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने 2023 में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की लिस्ट जारी की है.
इसके मुताबिक, भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा 2023 में अमेरिका में दूसरे सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले CEO के रूप में शामिल हुए हैं.
निकेश साइबर सिक्योरिटी कंपनी Palo Alto Networks के सीईओ हैं और 2018 में उन्हें कंपनी की कमान सौंपी गई थी.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, 2023 में Nikesh Arora को 151.43 मिलियन डॉलर का कंपनसेशन मिला है. इसमें ज्यादातर स्टॉक ऑप्शन शामिल हैं.
निकेश अरोड़ा मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली के एयरफोर्स स्कूल से स्कूली शिक्षा लेने के बाद IIT-BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और फिर बोस्टन से एमबीए व फाइनेंस में एमएस किया है.
अमेरिका में सैलरी के मामले में निकेश अरोड़ा ने Google CEO सुंदर पिचाई और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को भी पीछे छोड़ दीजिए.
रिपोर्ट के अनुसार, टॉप-500 रैंकिंग में शामिल भारतीय मूल के अल्फाबेट के प्रमुख सुंदर पिचाई ने साल 2023 में 8.80 मिलियन डॉलर कमाए हैं.
इसके अलावा मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) के कंपनसेशन का आंकड़ा 24.40 मिलियन डॉलर है.