09 July 2024
By Business Team
12 जुलाई को मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है.
मामेरू और संगीत के बाद अंबानी फैमिली में सोमवार को मेंहदी और हल्दी की रस्म शुरू हो गई है.
इस बीच अनिल अंबानी से लेकर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. साथ ही कुछ फिल्मी सितारे भी नजर आए.
राधिका मर्चेंट एनकोर फार्मास्युटिकल्स के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की सबसे छोटी बेटी हैं.
राधिका मर्चेंट एनकोर फार्मास्युटिकल्स के सीईओ वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की सबसे छोटी बेटी हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम अंजलि मर्चेंट मजीठिया है और ये क्या करती हैं?
गुजरात से ताल्लुक रखने वाली अंजलि मर्चेंट मजीठिया यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बैबसन कॉलेज से एन्टरप्रन्योरशिप एंड स्टैटिक्स मैनेजमेंट में बीएससी की कर चुकी हैं.
इसके बाद, अंजलि लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस चली गईं, जहां से उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की. अंजलि ने कनाडा, स्पेन, घाना, जापान, चीन समेत 12 देशों का दौरा किया.
अंजलि एक बिजनेस वुमेन हैं. उन्होंने 2006 में एड फर्म पब्लिसिस में बतौर इंटर्न अपना करियर शुरू किया था, उसके बाद 2009 में मर्क में इंटर्नशिप की.
2012 में वह अपने पिता वीरेन मर्चेंट के व्यवसाय एनकोर हेल्थकेयर में शामिल हो गईं, जहां उन्होंने मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम किया.
अंजलि एनकोर हेल्थकेयर और मायलॉन मेटल्स में डायरेक्टर हैं, जबकि राधिका भी इस बोर्ड में शामिल हैं. अंजलि ने बिजनेसमैन अमन मजीठिया से शादी की है.