अनंत अंबानी की सास भी हैं खास... खुद चलाती हैं इतना बड़ा बिजनेस

06 Mar 2024

By: Business Team

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग इवेंट जामनगर में शानदार तरीके से संपन्न हुआ.

पूरी अंबानी फैमिली Anant-Radhika के इस इवेंट में एक साथ नजर आई. इसमें राधिका का परिवार भी लाइमलाइट लूटता दिखा.

अनंत की होने वाली पत्नी राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट भी मुकेश अंबानी के दो समधियों की तरह ही रईसी में किसी से कम नहीं हैं.

Viren Merchant हेल्थकेयर कंपनी एनकोर (Encore) के सीईओ हैं और करीब 750 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं.

अनंत अंबानी की सास शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) भी बिजनेस वूमेन हैं और एनकोर में प्रबंध निदेशक हैं.

शैला मर्चेंट कई कंपनियों में डायरेक्टर के पद पर काम कर चुकी हैं. इनमें अथर्व इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, हवेली ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड और स्वास्तिक एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड जैसे नाम शामिल हैं.

शैला मर्चेंट ने 90 के दशक में करोड़पति बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट से शादी की थी. इसके बाद वीरेन और शैला ने मिलकर 2002 में एनकोर हेल्थकेयर की स्थापना की थी.

करीब 2000 करोड़ कंपनी Encore की एमडी शैला की नेटवर्थ के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये करीब 10 करोड़ रुपये है.

Jamnagar में हुए अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट में शैला मर्चेंट गुजराती लुक में अपने दामाद अनंत अंबानी के साथ लाइमलाइट लूटती नजर आईं.

इस फंक्शन के दौरान बेटी राधिका मर्चेंट के साथ विभिन्न आयोजनों में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral) हो रही हैं.