किस हॉस्पिटल में चलेगा आयुष्‍मान कार्ड? बस एक क्लिक में जानें 

28 SEP 2024

By Business Team

मोदी गवर्नमेंट ने गरीब परिवार को मुफ्त में इलाज के लिए एक नई योजना चलाई है, जिसे आयुष्‍मान योजना कहा जाता है. 

केंद्र सरकार की ओर से इस योजना को 2018 में शुरू किया गया था, जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. 

आयुष्‍मान कार्ड आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्‍पताल में जाकर दिखा सकता है, जिसपर आपका इलाज मुफ्त में किया जाएगा. 

हालांकि बहुत से अस्‍पतालों में ये कार्ड मान्‍य नहीं होता है. वहीं केवल गंभीर बीमारियों और अन्‍य के लिए ही इसका यूज किया जा सकता है. 

आइए जानते हैं सरकार की ओर से जारी किए गए आयुष्‍मान कार्ड को एक्‍सेप्‍ट करने वाले अस्‍पताल की तलाश कैसे करें. 

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं और फाइंड हॉस्पिटल पर क्लिक करें. 

अब राज्‍य, जिला, हॉस्पिटल टाइप (सरकारी या प्राइवेट) सेलेक्‍ट करना होगा. 

इसके बाद अब आपको स्‍पेशलिटी का भी चयन करना होगा, जिसके तहत आपको ये बताना होगा कि किस बीमारी का इलाज करवाना है. 

इसके साथ ही एक और विकल्‍प दिखाई देगा, जिसमें आपको PMJAY सेलेक्‍ट करना होगा. 

अब आपको कैप्‍चा कोड दर्ज करना होगा और फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा. पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.