1 April, 2023
By: Busienss Team
जब रतन टाटा ने भरी थी फाइटर जेट F-18 में उड़ान
सादगी और विनम्रता टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की पहचान है.
रतन टाटा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
अपने 82वें जन्मदिन पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो लड़ाकू विमान की कॉकपिट में नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने इसे दशक का सबसे यादगार पल बताया था.
रतन टाटा की ये तस्वीर साल 2011 की है, जब उन्होंने बेंगलुरु एयरशो के दौरान बोइंग के F-18 सुपर हॉर्नोट विमान में उड़ान भरी थी.
रतन टाटा 2007 में अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 में भी उड़ान भर चुके हैं. वो एक ट्रेंड पायलट हैं और लाइसेंसधारक हैं.
रतन टाटा कारों के भी काफी शौकीन हैं. उनके कलेक्शन में कई लग्जरी और विंटेज कारें शामिल हैं.
लेकिन तमाम लग्जरी कारों के शौकीन रतन टाटा के दिल में टाटा इंडिका की खास जगह है.
करीब 25 साल पहले टाटा इंडिका की लॉन्चिंग हुई थी और ये स्वदेशी पैसेंजर कार की दिशा में बड़ी उपलब्धि थी.
रतन टाटा ने फोटो शेयर कर लिखा था कि ये मेरे लिए सुखद यादें हैं और मेरे दिल में इनका एक विशेष स्थान है.
ये भी देखें
अडानी की कंपनी का मुनाफा 752% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान... शेयर पर दिखेगा असर
Silver Price Today: आपके शहर में कितना है चांदी का दाम, जानें आज का रेट
Gold Price Today: देशभर में आज क्या है सोने का भाव, यहां करें चेक
स्थिर है पेट्रोल का दाम, यहां चेक करें लिस्ट | Petrol Price