11 Jan, 2023
By: Business Team
अनिल अंबानी ने जब नीता अंबानी को मदद के लिए बोला था- 'थैंक्यू भाभी'
अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के बीच मनमुटाव की वजह से हुआ था बिजनेस का बंटवारा.
लेकिन अब तस्वीर बदल गई है, दोनों भाई एक साथ नजर आते हैं और एक दूसरे की मदद भी करते हैं.
करीब 4 साल पहले मुकेश अंबानी ने अनिल अंबानी की मदद की थी और उन्हें जेल जाने से बचाया था.
अनिल अंबानी को एरिक्सन के करीब 500 करोड़ रुपये भुगतान करने थे, लेकिन उनके पास अधिक ऑप्शन नहीं थे.
अगर अनिल अंबानी समय रहते यह रकम नहीं चुका पाते तो उन्हें जेल तक जाना पड़ जाता.
ऐसी मुश्किल की घड़ी में बड़े भाई मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था.
मुकेश अंबानी ने वित्तीय सहायता तो नहीं की थी, लेकिन अपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को कॉरपोरेट लीज पर रखने को दिया.
इससे अनिल अंबानी एरिक्शन की बकाया राशि का भुगतान कर संकट से बाहर निकल आए थे.
अनिल अंबानी ने मदद के लिए भाई मुकेश अंबानी और भाभी नीता अंबानी को धन्यवाद दिया था.
जब मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी हुई थी, तो अनिल अंबानी खुद ही मेहमानों का स्वागत करते दिखे थे.
ये भी देखें
देशभर में आज क्या है डीजल का भाव, यहां करें चेक
दिल्ली-मुंबई सहित जानें अपने शहर का Gold Price
Gold Price Today: क्या है देशभर में 22 कैरेट सोने का रेट? यहां देखें आज का भाव
आपके शहर में आज क्या है डीजल का रेट? चेक करें अपडेटेड लिस्ट