Budget से पहले 'हलवा'... जानें क्या है Halwa Ceremony?

16 July 2024

By: Business Team

देश में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में सरकार बनी है.

इस मोदी सरकार (Modi 3.0) का पहला आम बजट पेश होने में महज कुछ दिन का समय बाकी रह गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी.

बजट तैयार करने का काम पूरा हो चुका है और मंगलवार को वित्त मंत्री ने इस काम से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का हलवा खिलाया.

जब बजट की छपाई पूरी हो जाती है, तो उसे सील कर दिया जाता है और वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी (Halwa Ceremony) मनाई जाती है.

इस हलवा सेरेमनी का इतिहास बेहद पुराना है और माना जाता है कि आजादी के बाद से ही ये आयोजन होता आ रहा है.

हालांकि, जब देश में कोराना (Corona) महामारी का प्रकोप था, तो उस समय इस सेरेमनी को टाला जाता रहा था.

बजट पेश करने से पहले हलवा खिलाने की इस परंपरा के पीछे के कारण की बात करें, तो भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठा खाकर होती है, तो ये प्रथा बजट के साथ भी जुड़ी है.

खास बात ये है कि हलवा सेरेमनी पूरी होने के बाद बड़े अधिकारियों समेत 100 कर्मचारी वित्त मंत्रालय के परिसर में ही रहते हैं और संसद में बजट पेश होने के बाद ही निकलते हैं.