विदेशी मालिक बेच रहे अपना पूरा हिस्‍सा... क्रैश हुआ शेयर, 50% तक गिरा! 

14 May 2025

Himanshu Dwivedi

डायमंड इंडस्‍ट्रीज के लिए कई तरह का प्रोडक्‍ट्स बनाने वाली कंपनी वेंड्ट (इंडिया) लिमिटेड के शेयर गुरुवार को धड़ाम हो गए. 

इस स्‍मॉलकैप कंपनी के शेयर आज 17% तक टूटकर 8,650 रुपये पर बंद हुए. यह शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर पहुंच गए हैं.

कंपनी के शेयरों में यह गिरावट विदेशी प्रमोटर्स के एक बड़े ऐलान के बाद आया है. कंपनी के फॉरेन प्रमोटर्स वेंड्ट जीएमबीएच ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में अपनी पूरी हिस्‍सेदारी बेचने का ऐलान किया है. 

इस कंपनी का शेयर अपने 52 सप्‍ताह के हाई लेवल से 50 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया है.  बता दें इस कंपनी में विदेशी और भारतीय डीलर्स की बराबर हिस्‍सेदारी है. 

विदेशी यूनिट्स वेंड्ट जीएमबीएच और भारत की कार्बोरंडम यूनिवर्सल लिमिटेड दोनों वेंड्ट (इंडिया) के प्रमोटर हैं.

दोनों प्रमोटर्स की वेंड्ट (इंडिया) लिमिटेड में 37.5-37.5 पर्सेंट हिस्सेदारी है. नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) गुरुवार को ओपेन हुआ. 

रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए यह शुक्रवार 16 मई को ओपेन होगा. ऑफर फॉर सेल का फ्लोर प्राइस बुधवार के क्‍लोजिंग लेवल से 38 फीसदी डिस्‍काउंट पर है. 

छह महीने के दौरान यह शेयर 41 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है और YTD के दौरान यह शेयर 47.63% गिर चुका है. 

कंपनी के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 18,033.65 रुपये और कंपनी के 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 8,360 रुपये है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)