12 March, 2023
By: Business Team

अचानक इतने रुपये सस्ता हो गया सोना, ऐसा रहा हफ्तेभर गोल्ड का भाव

सोने की कीमतों में इस सप्ताह भी गिरावट देखने को मिली है. भाव 56 हजार रुपये के आंकड़े से नीचे आ गया है. 

इस हफ्ते शुक्रवार को कीमतें 55,607 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं. वहीं पिछले सप्ताह भाव 56,091 रुपये पर बंद हुआ था.

इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 56,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं. 

मंगलवार को मार्केट होली के चलते बंद था. बुधवार को सोने के भाव 56 हजार के आंकड़े से फिसलकर 55,309 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए.

गुरुवार को कीमतें घटकर 55,121 रुपये हो गईं. हालांकि, शुक्रवार को भाव में थोड़ा उछाल देखने को मिला और ये 55,607 रुपये पर बंद हुआ.

इस तरह गोल्ड की कीमतें पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते 484 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती हुई हैं.


24 कैरेट वाले सोने का दाम 10 मार्च को अधिकतम 55,669 रुपये रहा. वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 55,446 रुपये रहा.

सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है. इसके अलावा गहने पर मेकिंग चार्ज भी लगता है.

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है.