Stock Market BloodbathITG 1739865729427

IPO पर मचाया था तहलका, अब 42% टूट गया ये शेयर... निवेशक परेशान! 

AT SVG latest 1

10 MAR 2025

Himanshu Dwivedi 

image

28 अक्‍टूबर को वारी एनर्जीज (Waaree Energies) के शेयर मार्केट में लिस्‍ट हुए थे. जिसके बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी आई थी. 

cropped Paras Defence StockITG 1737612644108

यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 150% चढ़कर 3,740.75 रुपये पर 6 नवंबर को पहुंच गया था. 

cropped IndusInd Bank ShareITG 1737293430787

लेकिन अब वारी एनर्जीज के शेयर गिरकर 2,172.10 रुपये पर आ चुके हैं, जो इसके रिकॉर्ड हाई से 42 फीसदी नीचे आ चुका है. 

IPO Alert 24ITG 1736852640237

कंपनी ने आईपीओ से प्राइमरी स्‍टेक बेचकर 4,321.44 रुपये जुटाए थे. आज के इसके शेयर 4 फीसदी गिरकर 2,135 रुपये पर आ चुके हैं. 

cropped Gensol Engineering ShareITG 1741080686203

छह महीने में यह शेयर करीब 9 फीसदी नीचे आ चुका है. साल 2025 में इस शेयर में 25 फीसदी की गिरावट आई है. 

cropped Stock market crashedITG 1738816989810

वारी एनर्जीज के शेयर के 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 2,026 रुपये प्रति शेयर है. 

ब्रोकरेज फर्म इस शेयर को लेकर डिवाइडेड हैं. कुछ का कहना है कि अभी इस शेयर को होल्‍ड करना चाहिए. 

अमेरिका के टैरिफ डर की वजह से यह शेयर तेजी पर है. लेकिन इस कंपनी में अच्‍छी ग्रोथ है. 

Stock Market 2025 02 11T105126211ITG 1739865743375

वहीं एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि इसकी वैल्‍यूवेशन काफी महंगी है. ऐसे में इसमें खरीदारी करना उचित नहीं होगा. 

cropped Stock Market Crash 53ITG 1740378504665

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.