23 APR 2025
Himanshu wivedi
शेयर बाजार में एक स्टॉक ने शानदार तेजी दिखाई है. यह शेयर पिछले 9 दिनों में 40 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
यह शेयर Waaree Energies Ltd कंपनी का है. बुधवार को यह शेयर 14.26% चढ़कर 2988.80 रुपये पर पहुंच गया.
वारी एनर्जी के शेयर इस लेवल पर 9 दिनों के दौरान करीब 40 फीसदी चढ़े हैं. शेयर में ये तेजी कंपनी के शानदार नतीजे के बाद आया है.
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में Waaree Energies ने YTD के दौरान 34 फीसदी का प्रॉफिट दर्ज किया है, जो 618.9 करोड़ रुपये है.
पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में वारी एनर्जीज ने 461.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.
ऑपरेशनल से रेवेन्यू 36.4 प्रतिशत बढ़कर 4,003.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,935.8 करोड़ रुपये था.
वारी एनर्जीज के डायरेक्टर और सीईओ अमित पैठणकर ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 के लिए कंपनी का एबिटा अनुमान 5,500 करोड़ रुपये से 6,000 करोड़ रुपये है.
एक मार्केट एक्सपर्ट ने मौजूदा तेजी का पीछा करने के बजाय गिरावट पर इस शेयर को खरीदने का सुझाव दिया.
जैनम ब्रोकिंग में तकनीकी शोध प्रमुख किरण जानी ने बिजनेस टुडे को बताया कि निवेशकों को इस गैप-अप ओपनिंग का पीछा नहीं करना चाहिए, बल्कि 2,600-2,700 रुपये के स्तर पर गिरावट पर इसे खरीदने पर विचार करना चाहिए.
3,000 रुपये के अपसाइड टारगेट प्राइस की उम्मीद करते हुए 2,500 रुपये का सख्त स्टॉप लॉस रखें.
(नोट- यहां बताए गए अलग-अलग कंपनियों के शेयरों के टारगेट ब्रोकरेज फर्म्स की राय है. aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता. किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)