क्‍या सरकार खरीदने वाली है वोडाफोन-आइडिया कंपनी?

13 Dec 2023

By Business Team

केंद्र सरकार ने वोडाफोन-आइडिया को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

संसद में टेलीकॉम कंपनी वीआई को लेकर सवाल किया गया था और इसका जवाब मांगा गया था.

सवाल था कि क्‍या केंद्र सरकार वोडाफोन-आइडिया का अधिग्रहण करने के लिए कोई प्रस्‍ताव लेकर आ रही है. 

लोकसभा में इसे लेकर रिटेन में जवाब मांगा गया था, जिसके बाद संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने जवाब दिया.

चौहान ने कहा कि सरकार वोडाफोन आइडिया को खरीदने का कोई प्रस्‍ताव लेकर नहीं आ रही है. 

संसद में बुधवार को इस जवाब के साथ ही सरकार ने सभी अफवाहों का खंडन भी कर दिया. 

गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम सेक्‍टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

हालांकि पिछले कुछ सालों से इसके यूजर्स की संख्‍या में गिरावट आई है. 

जनवरी से अभी तक वोडाफोन आइडिया ने निवेशकों को 65 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

बुधवार को इसके शेयर 0.38% के उछाल के साथ 13.20 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे .