इस शेयर में अचानक 11% का तगड़ा उछाल... ₹30000Cr की डील का दिखा असर

23 Sep 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तूफानी तेजी से भागा था और आज भी ग्लोबल संकेत पॉजिटिव लग रहे हैं. 

इस बीच टेलीकॉम सेक्टर की कंपनी वोडाफोन-आइडिया के शेयर (Voda-Idea Share) फोकस में था और बाजार खुलते ही ये रॉकेट बन गया. 

दरअसल, कंपनी ने अपने नेटवर्क विस्तार के लिए एक बड़ी डील की है. ये सौदा Nokia, एरिक्सन और Samsung के साथ हुआ है.

इन तीन कंपनियों के साथ वोडाफोन-आइडिया की ये डील 3.6 अरब डॉलर या करीब 30,000 करोड़ रुपये में हुई है.

डील के तहत कंपनी इन तीनों कंपनियों को 3 साल के लिए 4G और 5G नेटवर्क इक्विपमेंट्स की सप्लाई करेगी.

पहले से अनुमान जताया जा रहा था कि इस बिग डील का असर सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को Stock Market ओपन होने के बाद शेयर पर दिख सकता है.

हुआ भी कुछ ऐसा ही और ये मार्केट ओपन होते ही 10.41% चढ़कर 11.56 रुपये पर पहुंच गया, इससे पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Voda-Idea Share 1.35% की तेजी के साथ 10.52 रुपये पर क्लोज हुआ था.

इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 19.18 रुपये है और स्टॉक में तेजी से इसका मार्केट कैप भी 8022 करोड़ रुपये हो गया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.