17 June 2025
By: Deepak Chaturvedi
रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के निवेशकों में मंगलवार को हड़कंप सा मचा नजर आया.
दरअसल, कंपनी में 11,100 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील की खबर आते ही मार्केट में कारोबार के दौरान इसका शेयर बुरी तरह टूट गया.
खबर लिखे जाने तक Vishal Mega Mart Share 8 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 113.50 रुपये पर आ गया था.
बीते कारोबारी दिन ये स्टॉक ने 125 रुपये पर क्लोज हुआ था और आज गिरावट के साथ 115 रुपये पर खुला, फिर देखते ही देखने 113.50 रुपये तक टूट गया.
विशाल मेगा मार्ट के शेयर में गिरावट का असर कंपनी के मार्केट कैपिटल पर भी दिखा और ये फिसलकर 55570 करोड़ रुपये रह गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरावट के पीछे कारण ब्लॉक डील की खबर है, जिसमें कहा गया है कि इसकी प्रमोटर यूनिट समायत सर्विसेज एलएलपी ने 11100Cr के शेयर बेचे हैं.
कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें, तो प्रमोटर समयत सर्विसेज के पास 31 मार्च तक कंपनी में 74.55 फीसदी हिस्सेदारी थी.
बता दें कि Vishal Mega Mart शेयर का 52 वीक का हाई 134.60 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 95.99 रुपये है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.