Brand Value: कोहली है किंग... रणवीर से लेकर शाहरुख-सलमान पीछे

18 June 2024

By: Business Team

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट की पिच पर ही चौके छक्के नहीं जड़ रहे, बल्कि ब्रांड वैल्यू के मामले में भी सबसे आगे हैं.  

क्रिकेटर विराट कोहली 2023 में भारत के सबसे वैल्यूएबल 'सेलिब्रिटी' बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को पीछे छोड़ दिया है.

क्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, 22.79 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ कोहली ने रणवीर सिंह को पीछे छोड़ा है.

Virat की ब्रांड वैल्यू में साल 2022 की तुलना में 29% का इजाफा हुआ है, उस समय ये 17.69 करोड़ डॉलर थी.

ताजा रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, 20.31 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ एक्टर रणवीर सिंह दूसरे नंबर पर रहे हैं.

इस लिस्ट में Bollywood के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तीसरे पायदान पर काबिज हैं.

'जवान' से लेकर 'पठान' तक शानदार हिट देने वाले 58 वर्षीय एक्टर शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू 12.07 करोड़ डॉलर बताई गई है.

खास बात ये है कि शाहरुख खान ने जबर्दस्त बढ़त पाई है और साल 2022 में 5.57 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ 10वें पायदान से वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

लिस्ट में चौथे नंबर पर अक्षय कुमार (Akshaya Kumar) 11.17 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ काबिज हैं.

Alia Bhatt (10.11 करोड़ डॉलर) के साथ पांचवें, दीपिका पादुकोण 9.6 करोड़ डॉलर के साथ छठे स्थान पर रहीं.

MS Dhoni 9.58 करोड़ डॉलर के साथ लिस्ट में सातवें, सचिन तेंदुलकर 9.13 करोड़ डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं.

वहीं सलमान खान (Salman Khan) ब्रांड वैल्यू के मामले में इस लिस्ट में 10वें पायदान पर काबिज हैं.