24 June 2024
By: Business Team
भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या (Vijay Malya) के बेटे सिद्धार्थ माल्या (Sidharth Malya) ने लंदन में शादी रचा ली है.
सिद्धार्थ माल्या अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मिन (Jasmine) के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
ये शादी समारोह ब्रिटेन में विजय माल्या के हर्टफोर्डशायर एस्टेट में ईसाई और हिंदू दोनों रीति-रिवाज से संपन्न हुआ.
Sidharth-Jasmine की शादी की शानदार तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ गई हैं और ये तेजी से वायरल हो रही है.
सिद्धार्थ माल्या ने खुद भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर की हैं, जिनमें जैस्मिन सफेद गाउन पहने नजर आ रही थीं, जबकि सिद्धार्थ ने क्रिस्प सूट पहने हैं.
बता दें कि लॉस एंजिलिस में जन्मे और लंदन में पले-बढ़े सिद्धार्थ माल्या भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की पहली पत्नी के बेटे हैं.
हालांकि, विजय माल्या की बहू और सिद्धार्थ माल्या की पत्नी जैस्मीन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ये अमेरिका की रहने वाली हैं.
जैस्मीन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौर करें, तो वे लॉस एंजिलिस में रहती हैं और घूमने-फिरने का शौक रखती हैं.
अरबपति कारोबारी हर्ष गोयनका ने भी अपने एक्स अकाउंट में इस शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके अलावा समारोह में क्रिकेटर क्रिस गेल और ललित मोदी को भी स्पॉट किया गया.