8000 करोड़ का डिविडेंड बांटेगी ये कंपनी, सरकार की भरेगी झोली! 

16 Aug 2024

By Business Team

वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्‍तान जिंक (Hindustan Zinc) अपने शेयरधारकों को बड़ी सौगात देने जा रही है. 

कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 8000 करोड़ रुपये के करीब स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा कर सकती है. 

इसपर कंपनी 20 अगस्त 2024 को फैसला लेगी.  कंपनी की बोर्ड मीटिंग अगले हफ्ते मंगलवार होगी.  

हिंदुस्तान जिंक के स्पेशल डिविडेंड का बड़ा फायदा वेदांता समूह और केंद्र सरकार को हो सकता है. 

वेदांता समूह की हिंदुस्तान जिंक में  64.92 फीसदी हिस्सेदारी है. ऐसे में वेदांता समूह को 5100 करोड़ रुपये डिविडेंड मिलने का अनुमान है. 

कंपनी को इस डिविडेंड के मिलने से कर्ज घटाने में मदद मिलेगी. जबकि भारत सरकार का हिंदुस्तान जिंक में 29.54 फीसदी हिस्‍सेदारी है. 

इस हिसाब से केंद्र सरकार को 2400 करोड़ रुपये डिविडेंड मिल सकता है. ये स्पेशल डिविडेंड रेगुलर डिविडेंड से अलग है. 

वित्त वर्ष 2023-24 में हिंदुस्तान जिंक ने सरकार को 5493 करोड़ रुपये का कुल डिविडेंड दिया था, जिसमें सरकार को 1622 करोड़ रुपये मिले थे. 

इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 32,000 करोड़ रुपये डिविडेंड दिया था जिसमें से सरकार को 9500 करोड़ रुपये मिले थे.

हिंदुस्तान जिंक के शेयर ने मौजूदा वर्ष 2024 में अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है और  स्टॉक में 80 फीसदी का उछाल आ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 241,582 करोड़ रुपये है.