22 Feb 2023 By: Business Team

अरबपति कारोबारी ने इस गर्ल्स हॉस्टल को बताया 'तीर्थ'... बेहद खास है नाता!

Heading 3

Vedanta Group के चेयरमैन और भारतीय उद्योगपति अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं.

Anil Agarwal अपने जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्सों को फेसबुक समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहते हैं. 

अब उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है जो खूब वायरल हो रहा है, दरअसल, ये पोस्ट उनकी मां से जुड़ा हुआ है. 

अरबपति कारोबारी ने वुमन यूनिवर्सिटी, वनस्थली विद्यापीठ के श्री शान्ताबाई शिक्षा कुटीर, छात्रावास के बाहर खड़े होकर खिंचाई तस्वीर शेयर की है. 

इसके साथ उन्होंने लिखा, ' मेरी मां जी ने यहां पढ़ाई की और वो उसी हॉस्टल में रहती थीं जहां मैं खड़ा हूं.'

अनिल अग्रवाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा कि मेरा यहां याना... मानो एक तीर्थ जाने के समान ही है. 

वेदांता चेयरमैन ने बताया कि मैं यहां हजारों लड़कियों से मिला, जिनमें मुझे अपने सपने पूरे करने का जुनून दिखाई दिया. 

उन्होंने इनका जज्बा देखते हुए, इनमें से 100 टैलेंटेड लड़कियों को अपने बिजनेस में काम देने के लिए चुनने की बात कही.

अग्रवाल ने कहा कि किसी भी कंपनी के लिए गर्व की बात होगी अगर ये लड़कियाँ उनके विकास का हिस्सा बनें. 

Anil Agarwal ने कहा, यहां आकर मेरा विश्वास और मजबूत हुआ है कि आज की दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती ही हमारे देश को आगे ले जाएंगी.