21 March 2023
By: Business Team
RRR स्टार रामचरण से मिले अनिल अग्रवाल... 'नाटू-नाटू' को लेकर कही ये बात!
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन भारतीय अरबपति अनिल अग्रवाल ने साउथ के सुपरस्टार रामचरण के साथ तस्वीर शेयर की है.
अनिल अग्रवाल ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए ऑस्कर विनर Naatu-Naatu की जमकर तारीफ की.
अग्रवाल ने लिखा, 'नाटू-नाटू गाना एक भावना है, जो पूरी दुनिया को भारत के संगीत और नृत्य से जोड़ती है.'
दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात के दौरान सुपरस्टार रामचरण ने इस गाने के कुछ स्टेप भी करके दिखाए.
बिहार से निकलकर लंदन में भारत का झंडा बुलंद करने वाले अनिल अग्रवाल ने रामचरण की प्रतिभा को सलाम किया.
रामचरण ने कॉन्क्लेव में नाटू-नाटू गाने को फिल्माने से जुड़ी कई बातों पर दिल खोलकर बात की थी.
उन्होंने कहा था कि मेरे घुटने अभी भी लड़खड़ा रहे हैं. गाना फिल्माने के दौरान मेरे जूनियर एनटीआर और मैंने कई जटिल स्टेप्स किए.
RRR फिल्म के Naatu-Naatu गाने ने मार्च महीने की शुरुआत में आयोजित समारोह में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता था.
इस गाने ने This Is a Life from Everything...Hold My Hand... Lift Me Up जैसे गानों को मात देकर ये उपलब्धि हासिल की थी.