9 असफलताएं... सालों तक डिप्रेशन, ये अरबपति बोले- जिद्दी बनो, हार न मानो

23 जून 2023

bY: bUSINESS tEAM

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं. 

इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह क्रैंबिज यूनिवर्सिटी में खींची गई एक फोटो शेयर कर बड़ी बात कही है. 

उन्होंने लिखा, बीता हफ्ता खास था... मैं कॉलेज नहीं गया और मुझे कैंब्रिज के छात्रों से बात करने को बुलाया गया.

अरबपति कारोबारी ने आगे लिखा, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में मेरा सेशन एक बड़े सपने से कम नहीं था.

छात्रों से बात करते समय मुझे याद आया कि मैं उनकी उम्र का था तब काफी शर्मीला था, मैं झिझकता था. 

अनिल अग्रवाल ने कहा कि मैं टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलता हूं और आज के युवाओं से मुझे प्रेरणा मिलती है.

उन्होंने अपनी सफलता के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरी सक्सेस असफलताओं में छिपी है. 

Anil Agarwal के मुताबिक,  मैंने 20-30 साल की उम्र तक स्ट्रगल किया, 9 बार बिजनेस में असफलता पाई. 

उन्होंने कहा, कोई भी कारोबार सफल न होने पर सालों डिप्रेशन से लड़ता रहा, तब जाकर पहली सफलता मिली. 

कैंब्रिज में छात्रों को उन्होंने मैसेज दिया, 'कभी हार मत मानो' सफलता के लिए डिग्री, बैकग्राउंड या अच्छी अंग्रेजी ही जरूर नहीं. 

जो बात आपको दूसरों से अलग बनाएगी वो है अपने सपनों को पूरा करने की जिद... जिद्दी बनो, फीयरलेस रहो!