02 MAY 2025
Himanshu Dwivedi
V-Mart रिटेल कंपनी ने पहली बार अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी ने शुक्रवार 2 मई को वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही की भी घोषणा की है.
कंपनी हर 1 मौजूदा शेयर पर 3 बोनस शेयर जारी करेगी. इसका मतलब है कि शेयरधारकों के पास मौजूद हर एक शेयर के बदले उन्हें 3 शेयर मुफ्त मिलेंगे.
कंपनी के वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही में जोरदार प्रदर्शन करने के बाद ये ऐलान सामने आया है.
कंपनी ने मार्च तिमाही में 18.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसे 39 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.7 फीसदी बढ़कर 780 करोड़ रुपये रहा.
वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) इस दौरान लगभग 70 फीसदी बढ़कर 68 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी का EBITDA मार्जिन मार्च तिमाही में 8.7% रहा, जो पिछली साल के इसी तिमाही में रहे 6% से 2.70 फीसदी अधिक है.
कंपनी के नतीजों और बोनस शेयर की घोषणा के बाद V-Mart Retail के शेयर इंट्राडे में 7 फीसदी तक उछल गए.
हालांकि बाद में यह 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 3,216 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.